The dream of becoming a doctor on a government seat has come true, a wave of happiness in the family and society.
  • September 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर के निवासी कवि मुनेंद्र प्रताप वर्मा मंजुल की पुत्री तान्या पटेल ने ऑल इंडिया नीट परीक्षा वर्ष 2025 में सफलता प्राप्त कर सरकारी सीट पर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों और नगरवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। तान्या की सफलता पर कुम्भी द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी डॉ. सुमेघा पटेल, समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अशोक कनौजिया (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. रामलखन कश्यप और कवि सुधीर अवस्थी ने उनके घर पहुँचकर फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तान्या पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा सेवानिवृत्त प्रवक्ता खूब लाल वर्मा की प्रेरणा अपने पिता माता संजय कुमारी, बहन सौम्या पटेल “सॉफ्टवेयर इंजीनियर,,भाई व्योमेश पटेल और अभिलेख पटेल के सहयोग को दिया। तान्या का कहना है कि “मेहनत और लगन से किए गए प्रयास से मंजिल अवश्य मिलती है। मेरा मिशन मानवता की सेवा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *