The immersion procession of Maa Durga started with great pomp
  • October 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मल्लावां हरदोई,नवरात्रि पर्व के अवसर पर मल्लावा नगर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर श्रद्धालुओं ने 9 दिन पूजन अर्चन किया। वैसे तो प्रतिमा विसर्जन के लिए पिछले वर्ष तक मेहंदी घाट गंगा तट पर ले जाया जाता था लेकिन इस बार प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के लिए बिलग्राम ब्लॉक स्थित राजघाट पर ले जाने के निर्देश दिए। नगर वासियों ने बाजीगंज स्थित फूलमती मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा को डीजे गाजे बाजे के साथ छोटा चौराहा बड़ा चौराहा चुंगी नंबर दो से होते हुए खेमीपुर माधवगंज सदरपुर बिलग्राम होकर राजघाट पहुंची। रास्ते में श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों पर बैठकर तथा सड़कों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए देवी गीतों पर नृत्य करते हुए दिखाई दिए। विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए भक्तों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस यात्रा में नगर के नवयुवक भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *