राष्टीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : कस्बा खीरी टाउन के मोहल्ला तबेला में दबंगों द्वारा धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे का प्रयास किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों ने सार्वजनिक भूमि पर स्थित जिंद बाबा के स्थान को भी नहीं बख्शा और वहां जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित पक्ष के अनुसार उक्त भूमि सार्वजनिक है, जिस पर जिंद बाबा का स्थान बना हुआ है और वह फिलहाल खाली पड़ा रहता है। इसी स्थान पर विपक्षी द्वारा जबरन अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश की गई। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना खीरी में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। मामले में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत न्यायालय भेजा गया।
बताया गया कि जमानत पर रिहा होने के बाद भी विपक्षी के हौसले कम नहीं हुए और पुनः शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करते हुए मौके पर गड्ढा खोदकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इस पर पीड़ित ने तत्काल पुलिस 112 पर कॉल कर निर्माण कार्य रुकवाया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह काफी डरा और सहमा हुआ है, जबकि विपक्षी दबंग और हेकड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो किसी भी समय पुनः कब्जा करने की फिराक में है। न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़ित पक्ष जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है और कार्रवाई की मांग की है।



































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































