
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर के साथ कुकर्म कर उसका वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्राप्त विवरण में 31 जुलाई को किशोरी के पिता द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी कि नावेद पुत्र मंसूर और तस्लीम पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम कठमा थाना शाहाबाद द्वारा वादी के भतीजे के साथ मारपीट कर गलत कार्य किया गया तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। क्राइम इंस्पेक्टर शिव गोपाल और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित नामजद नावेद पुत्र मंसूर निवासी ग्राम कठमा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।