
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मल्लावां क्षेत्र में स्थित राघोपुर गांव से संबंधित है खाद्य वितरण को लेकर किसानो की लगी रहती है लंबी-लंबी कतारें लेकिन फिर भी पूरी नहीं पड़ पा रही है खाद। राघोपुर स्थित खाद्य वितरण केंद्र पर सही से नहीं हो पा रही है खाद वितरण सुबह से ही किसानो की भीड़ खाद केंद्र के सामने लगा जाती है और खाद वितरण केंद्र का ताला खुलता है 9:00 बजे से ही अफरा तफरी का माहौल हो जाता है सैकड़ो लोग लाइनों में लगे रहते हैं।खाद्य वितरण व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न होने के कारण दोपहर में किसानो को धूप में भी खड़े रहना पड़ता है।राघोपुर के अलावा दो खाद्य वितरण केंद्र और भी हैं जो दूसरी न्याय पंचायत में है वह हमेशा बंद रहती हैं इस कारण से राघोपुर खाद वितरण केंद्र पर सैकड़ो किसने की भीड़ लगी रहती है कभी-कभी तो स्थिति ऐसी होती है कि आपस में ही तकरार होने लगती है और लड़ाई की नौबत आ जाती है इन सभी चीजों से बचने के लिए शासन से अनुरोध है कि खाद्य वितरण की व्यवस्था सभी न्याय पंचायत की दुकानों पर विधिवत चालू की जाए जिससे कि किसानो को खाद प्राप्त होने में कोई दिक्कत और परेशानी न हो क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता है और अन्नदाता को ही समय पर खाद नहीं मिलेगी तो फसल कैसे पैदा की जाएगी राघोपुर में पुलिस चौकी है खाद बटते समय एक या दो होमगार्ड खाद्य वितरण केंद्र पर होने चाहिए जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घट सके