Three-day annual festival of Arya Samaj Harpalpur concluded
  • October 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कस्बे के एक गेस्ट हाउस में आर्य समाज हरपालपुर के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर पर रविवार को नोएडा से आयी भजनोपदेशिका अलका आर्य ने कहा कि विषय भोगों से दूर हुए बिना मनुष्य का अंतःकरण शुद्ध नहीं हो सकता। अंतःकरण शुद्ध हुए बिना ईश्वर की प्राप्ति संभव नहीं है। मुरादाबाद से आए वैदिक प्रवक्ता स्वामी मोक्षनंद ने कहा कि तीनों अनादि पदार्थो में ईश्वर ही उपासनीय है।ईश्वर के गुणों से अपने गुणों का सुधार करना ही ईश्वर की निकटता प्राप्त करना है। मथुरा से आये वैदिक प्रवक्ता आचार्य चंद्रदेव शास्त्री ने कहा कि मनुष्य व परमात्मा की स्थान और  समय की दूरी नही है। परमात्मा से अज्ञानता व अविद्या के कारण दूरी है। यह दूरी खत्म होते ही हम सभी को ईश्वर के दर्शन हो जाते हैं। वेद ज्ञान के अनुकूल पदार्थ का यथार्थ पर ज्ञान प्राप्त करके मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।

शाहजहांपुर से आए भजनोपदेशक संत कुमार आर्य ने महर्षि दयानंद के तप त्याग और पुरुषार्थ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रवक्ता डॉ शिव स्वरूप पांडेय ने भक्तों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन आर्येंद्र पांडेय ने किया।इस मौके पर मुख्य यजमान मिथिलेश कुमार,हरिशंकर, रामप्रताप पांडेय, कमलेश,लालू शर्मा, डॉ राहुल तिवारी,डा शीला पांडेय, रविन्द्रनाथ अग्निहोत्री, यज्ञदत्त रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *