राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : शनिवार का दिन जिले की छात्राओं के लिए बेहद खास रहा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “टॉक शो विद आइडियल” कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री मनीषा धार्वे ने छात्राओं को संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानियां सुनाकर न सिर्फ जोश भरा बल्कि उन्हें बड़ा सपना देखने और उसे पूरा करने का हौसला भी दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने जीजीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे व उपप्रधानाचार्य डॉ. सीमा मिश्रा के साथ मिलकर दीप जलाया। इस दौरान पूरा सभागार भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। अपने संबोधन में मनीषा धार्वे ने कहा कि कंप्यूटर तकनीक आज की सबसे बड़ी ताकत है, हर लड़की को इसका ज्ञान होना चाहिए और इसे सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि जिंदगी में कभी हार मत मानो और न ही समझौता करो। मेहनत और धैर्य ही सपनों को साकार करने की असली कुंजी है।
छात्राओं ने करियर, प्रतियोगी परीक्षाओं और जीवन की चुनौतियों पर सवाल पूछे, जिनका मनीषा ने धैर्य और मुस्कान के साथ जवाब दिया। उन्होंने तैयारी की रणनीति से लेकर असफलताओं को अवसर में बदलने तक हर विषय पर स्पष्ट मार्गदर्शन दिया। पूरे कार्यक्रम में छात्राओं की आंखों में चमक और आत्मविश्वास की लहर दिखाई दी। हर जवाब पर सभागार तालियों से गूंजता रहा। छात्राओं ने कहा कि मनीषा धार्वे की बातें उनके अंदर नए सपनों की लौ जलाकर गई हैं।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































