Trees enhance the beauty of the earth
  • August 10, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पौधारोपण कर प्रकृति की सुंदरता और अपनी धरती को हरा भरा स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के अभियान में भारतीय युवा चेतना मंच का कार्य जारी है संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीण अंचल में पौधारोपण कार्य जारी है संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रामापुर ज़मुही सर्किल में नहर की पटरी पर पौधारोपण किया गया अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने बताया कि हमारा लगातार पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें जनता का काफी सहयोग मिल रहा है पौधारोपण के साथ साथ लोगों को पौधारोपण एवं उनकी सुरक्षा हेतु जागरूक व  प्रेरित किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग पेड़ो के महत्व को समझे ओर उनकी सुरक्षा करे योगेन्द्र त्यागी व रविन्द्र सर द्वारा बताया गया कि ये पौधे आनेवाली पीढ़ी के लिए है इसलिए बच्चों को भी प्रेरित कर पौधारोपण में सहयोगी बनाया जा रहा है नीरा त्यागी बबिता त्यागी व आरती सिंह ने कहा कि एक पौधा मां के नाम कहने के साथ साथ हमें उसकी देखभाल भी करनी है पौधारोपण में मुख्य रूप से नीरा प्रियंका मनु मधुबाला त्यागी अन्नू सीमाशर्मा मृणालिनी सिंह मयंक शेखर आरती सिंह सुनील प्रणव चिन्मय कनक बासु केशव तपेश्वर जोगिंद्र प्रमोद कुलदीप सिंह आदि सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *