Youth culture building camp was organised by Indian Yoga Institute, Lakhimpur
  • August 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : भारतीय योग संस्थान लखीमपुर खीरी ने एक माह का युवा संस्कार निर्माण शिविर भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज कमलापुर में आयोजित किया ।  जिसमें विद्यालय के एवं अन्य अनेकों छात्र छात्राओं ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया । कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यक्रम प्रभारी /क्षेत्रीय प्रधान राम बहादुर मित्रा तथा विद्यालय प्रबंधक बांके लाल गौतम व परिक्रमा प्रसाद प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा । विद्यालय प्रवक्ता अनूप कुमार वर्मा तथा  चौकीदार बाबूलाल ने अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई ।इसके साथ साथ अन्य स्टाफ ने भी सहयोग प्रदान किया। युवा निर्माण शिविर में योग साधना,प्राणायाम एवं ध्यान के माध्यम से बच्चों युवाओं को कैसे संस्कारित और स्वस्थ्य बनाया जा सकता है इस पर नित्य प्रति नए आयामों, योग साधना के माध्यम से विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया जाता रहा। आसनों,प्राणायामो , को अधिकाशतह बदल बदल कर बच्चों को सिखाया गया । योग साधना भारतीय योग संस्थान के कई प्रशिक्षित कुशल शिक्षकों द्वारा संपन्न कराई गई । शिविर में भाग लेने वाले बच्चों में से विशिष्ट 20 बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय चौकीदार को भी सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान उत्तर प्रदेश पूर्वी नरेश चंद्र वर्मा ,जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट, जिला मंत्री शिवराम वर्मा व क्षेत्रीय प्रधानगण  राम बहादुर मित्रा ,प्रेमपाल वर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव व  केंद्र प्रमुख राम टहल वर्मा तथा अमित त्रिलोकी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम को नरेश चंद्र वर्मा,रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट ने संबोधित किया विद्यालय स्टाफ का आभार  व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वचन व उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में भारतीय योग संस्थान के अधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया तथा ऐसे ही प्रभावी कार्यक्रम कराते रहने का आग्रह किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *