श्रेष्ठ नागरिक बनाने में ए एल मेमोरियल मोंटेसरी स्कूल की भूमिका महत्वपूर्ण : विनिता शर्मा
संडीला / हरदोई एo एलo मेमोरियल मोंटेसरी स्कूल में शानिवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय की कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्रों के परीक्षा फल प्रकाशित किए गए। कार्यक्रम में अपने अपने श्रेणी में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के परीक्षा विभाग व कार्यालय प्रमुख नीलिमा अस्थाना ने की। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रबंधक प्रभात अस्थाना ने कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। सफलता न तो एक दिन में मिलती है और न तो एक दिन के लिए मिलती हैं। एक लक्ष्य का प्राप्त होना दूसरे लक्ष्य का आरंभ होता है। इसलिए हमे निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए। एoएलo मेमोरियल मोंटेसरी स्कूल में बच्चों को संस्कारित शिक्षा देकर उनके व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास करते हैं। श्रेष्ठ नागरिक बनाने में विद्यालय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है । कार्यक्रम को प्रधानाचार्या नीलिमा अस्थाना, अल्विना खान, जेबा खान, मारिया खान, सिमरन, दिव्या गुप्ता, वैशाली विश्वकर्मा, तूबा, इलमा खान , जोहा, फायजा, आदि ने भी संबोधित किया।