• May 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

राष्ट्रीय प्रस्तावना सवायजपुर (हरदोई)  हरदोई लोकसभा भाजपा प्रत्याशी  जयप्रकाश रावत के समर्थन में क्षेत्र में लगातार जन सम्पर्क एवं नुक्कड सभा के  क्रम में  हरपालपुर कुण्डापार क्षेत्र के ग्राम दहेलिया (वेसारा) खरगपुर  सरेसर नगरिया कट में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सम्बोधित करते हुए हर बूथ कमल का फूल खिलाकर  मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री वनाने के संकल्प के साथ सशक्त भारत, विकसित भारत का संकल्प लिया। विधायक रानू सिंह ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन आज लोकसभा हरदोई ग्राम टिलिया घटवासा, नन्दना वगिया तथा लालपुर हैदराबाद में जनसम्पर्क किया। उन्होने श्रीमऊ नुक्कड सभा कर चुनाव प्रचार का समापन किया । तो दूसरी ओर भाजपा की सभी बूथ समितियों ने अन्तिम दिन हर घर दस्तक देकर वोट देने की अपील की। प्रचार के अन्तिम दिन सभी दलो ने अपना दम खम दिखाया। तो निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नही रहे। हरदोई के मन्नापुरवा निवासी प्रत्याशी लगभग 75वर्षीय शिव कुमार हाथ के लिखे पर्चो से अकेले सवायजपुर बाजार में चुनाव प्रचार करते दिखे। उन्होने बताया कि वह अपने जीवन का सत्रहवां चुनाव लड रहे हैं और अबकी वह ही जीतेगे। देखना यह है कि मतदान के दिन मतदाता किस ओर अपना विश्वास व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *