• April 2, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाणपत्र, शील्ड व मेडल देकर किया शिक्षकों व ए आर पी को किया सम्मानित

भरावन (हरदोई) राष्ट्रीय प्रस्तावना

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ए आर पी एवं शिक्षक संकुल विद्यालयों के कक्षा 1- 3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा माह दिसम्बर ‘ 23 में किए गए आकलन के आधार पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा घोषित निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह ग्राम पंचायत गोडवाखेम में आयोजित हुआ। इस समारोह में ए आर पी द्वारा चयनित तथा आवंटित न्याय पंचायत पीपरगांव तथा भरावन के कुल 10 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरान्त यूपीएस गोडवाखेम की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। एनपीआरसी भरावन नोडल श्री संजय मिश्र ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र में हम सभी एक दूसरे की उपलब्धियों से सीखकर प्रेरित होते हुए सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का प्रयास करेंगे। एनपीआरसी पीपरगांव नोडल श्री प्रकाश दुबे ने कहा यदि हम बच्चों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करते हुए उनके अभिभावकों के रूप में कार्य करेगें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। नोडल ए आर पी श्री सचिन मिश्रा ने सभी उपस्थित शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभी यह एक पड़ाव है हमारा लक्ष्य 2025- 26 तक सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को कक्षानुरूप निपुण बनाना है। श्री राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि उनका विद्यालय  निपुण होने में उनके समस्त स्टाफ का सहयोग होने के साथ श्री सचिन मिश्रा का मार्गदर्शन भी कारक है जिससे उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की है। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी एल राणा द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें संकल्प दिलवाया गया कि जिस प्रकार आपके विद्यालय निपुण बने हैं उसी प्रकार आप अन्य विद्यालयों को निपुण बनाने में सहयोग प्रदान करें जिससे विकासखण्ड के सभी विद्यालयों को जल्द निपुण बनाया जा सकें। उन्होंने निपुण विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ को प्रमाणपत्र,मेडल और शील्ड देकर तथा श्री सचिन मिश्रा को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और ऐसे ही कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र कुमार, रविशंकर पाण्डेय, अनीता, पूनम पाल, अभिलाष, रजनीश, रजनी , स्वाति, संदीप, वीरेन्द्र, अनुराग, पूर्णेंदु, मुक्ति कटियार, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *