• April 28, 2024
  • kamalkumar
  • 0

लखनऊ, 28 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित माॅडल यूनाइटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स के दूसरे व अन्तिम दिन लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, जबलपुर, भीलवाड़ा एवं ऊटी समेत देश के विभिन्न शहरों के पधारे 400 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने सारगर्भित, ओजपूर्ण एवं प्रभावशाली उद्बोधन की छाप छोड़ते हुए विश्व की ज्वलंत समस्याओं पर सारगर्भित चर्चा-परिचर्चा की एवं साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी बदलते विश्व परिदृश्य पर गंभीर विचार रखती है और उनमें सकारात्मक चिंतन के साथ विश्व की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता मौजूद है।

माॅडल यूनाइटेड नेशन्स काॅन्फ्रेन्स के अन्तर्गत संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली की तर्ज पर संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती हुई छात्रों की सात कमेटियों का गठन किया गया। यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउन्सिल के अन्तर्गत मानवाधिकारों पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा हुई, जिनमें आर्थिक असमानता, लिंगभेद आदि विभिन्न मुद्दों पर छात्रों ने खुलकर अपने विचार रखे और जोर दिया कि मानवाधिकारों के उल्लंघन को सही ढंग रिपोर्ट किया जा सके। यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउन्सिल काउन्टर टेरोरिज्म कमेटी में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को और अधिक बढ़ाने पर गंभीर चर्चा हुई जबकि ‘द इन्टरनेशनल प्रेस’ नामक कमेटी के छात्रों ने फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर की जिम्मेदारी निभाते हुए सुनिश्चित किया कि आम लागों तक सही सूचनाएं पहुंचे। इस कमेटी में छात्रों ने बड़ी जिम्मेदारी से अन्तर्राष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय प्रेस की भूमिका निभाई। इसी प्रकार, इकोनाॅमिक एण्ड फाइनेन्सियल अफेयर्स काउन्सिल, यूनाइटेड नेशन्स कमीशन आॅन द स्टेटस आॅफ वूमेन,  यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेन्शन आॅन क्लाइमेट चेन्ज, यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउन्सिल काउन्टर टेरोरिज्म आदि विभिन्न कमेटियों में अलग-अलग ऐजेन्डे पर चर्चा-परिचर्चा सम्पन्न हुई।

सायंकालीन सत्र में एम.यू.एन.-2024 का समापन सत्र बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित हुआ, जिसमें   सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। अमेरिका की सिलीकाॅन वैली में कार्यरत प्रख्यात उद्यमी श्री सिद्धार्थ राजहंस ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर समापन समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिद्धार्थ राजहंस ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महती भूमिका निभाते हैं। एम.यू.एन.-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *