- May 13, 2024
- kamalkumar
- 0
राष्ट्रीय प्रस्तावना लीनस क्लब जौनपुर द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए आर एन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय “नई शिक्षा नीति” रहा। विद्यार्थियों की रुचि को ध्यान में कर व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता में 29 बच्चों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और एक से बढ़कर एक तर्क देकर अपनी बात रखी। संस्थाध्यक्ष ज्योति कपूर ने लोगों का स्वागत करते हुए नयी शिक्षा नीति को उन्नत करने के लिए बेहतर उपायों पर बल दिया। पक्ष में विजेता साक्षी शुक्ला एवं द्वितीय और तृतीय स्थान पर नीतिशा सिंह, व अनुशक पाण्डेय रहे। विपक्ष में प्रथम अनुशक सिंह एवं दितीय एवं तृतीय स्थान पर इशिता सिंह और दिव्यांश सिंह रहे। जिन्हें संस्था द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायकमण्डल में ममता उपाध्याय, शशि श्रीवास्तव एवं कविता वर्मा रही। सचिव पूजा त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य शीला सिंह, अज़मत ज़बी, शर्मिला सिन्हा, एवं नीता अग्रवाल कालेज की शिक्षिकाए सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।