• April 20, 2024
  • kamalkumar
  • 0

अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना मुण्डेरवा का आकस्मिक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यलय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, CCTNS, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, आदि का निरीक्षण कर अभिलेखो के उचित रख-रखाव व परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित कर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024 दृष्टिगत पुलिस कर्मियों संग गोष्ठी कर चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश देकर, मतदान केंद्र से संबंधित- 30 बिन्दुओं की सुचना के संबंध में समीक्षा करके अपेक्षि

त कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, जिसमें गुण्डा व गैंगेस्टर Act के अन्तर्गत कार्यवाही के निर्देश देकर पाबंद कराना, चिन्हित मामलों में प्रभावी पैरवी करके जिला बदर की कार्यवाही कराना,NBW वारंटियों की समीक्षा कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश देकर, लाइसेंसी शस्त्र धारको के शस्त्र जमा होने की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन हेतु थानाध्यक्ष मुण्डेरवा को आदेशित कर मुण्डेरवा थाना अंतर्गत बर्नेबल मजरों व क्रिटिकल मतदान केंद्रों, पांच या पांच से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रो का भ्रमण कर चुनाव संबंधी कृत तैयारियों की समीक्षा कर  थानाध्यक्ष मुण्डेरवा को चुनाव सकुशल निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *