जनपद-लखनऊ।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश के क्रम में होली पर्व के उपलक्ष्य पर मिलावटी खाद्य पदार्थो यथा विशेषकर खोया पनीर दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ खाद्य तेल घी एवं वनस्पति रंगीन कचरी पापड़ चिप्स एवं नमकीन विभिन्न प्रकार की मिठाईया अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन मैदा आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। श्री गणेश स्वीट्स हुसैनगंज लखनऊ श्री गणेश स्वीट्स हुसैनगंज लखनऊ श्री गणेश स्वीट्स हुसैनगंज लखनऊ श्री गणेश स्वीट्स हुसैनगंज लखनऊ रामू यादव से विजयपुर बी0के0टी0 लखनऊ सूफियान अहमद से निकट इन्ट्रीगल यूनिवर्सिटी बी0के0टी0 लखनऊ भारत दूध डेरी दसौली बी0के0टी0 लखनऊ श्री बालाजी दूध डेरी अस्ती रोड बी0के0टी0 लखनऊ संसार ट्रेडर्स कमलापुर सिरसा बी0के0टी लखनऊ संसार ट्रेडर्स कमलापुर सिरसा बी0के0टी लखनऊ मा वैष्णो स्टोर गोमती नगर विस्तार लखनऊ यादव दूध डेरी मोहनलालगंज मौरावां रोड, लखनऊ घनश्याम दास गुप्ता किराना स्टोर सहादतगंज थाने के सामने लखनऊ रत्तीलाल स्वीट् सीतापुर रोड लखनऊ वृन्दावन स्वीट वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ अग्रवाल जनरल स्टोर चैक लखनऊ
इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी।