
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर में पुलिस चौकी के निकट स्थित देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब व बीयर की कंपोजिट दुकान में लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों ने चौकीदार को गन प्वाइंट पर लिया और दोनों दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और शराब चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पोजिट दुकान में अंग्रेजी शराब के सेल्समैन अनुसार चोर दुकान का शटर तोड़कर 90 हजार रुपए की नगदी व एक पेटी शराब चोरी कर ले गए। देसी शराब के सेल्समैन के अनुसार चोरों ने आगे से शटर तोड़ा और चार से 5 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए तथा दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर पन्द्रह क्वार्टर देसी शराब भी चोरी कर ली।
चोर दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी साथ ले गए। सोमवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कही है।