The unique procession of plants fascinated everyone
  • August 6, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान एवं संकल्प 1000 द्वारा आज राम जानकी मंदिर में जनपद का 28 वाँ वृक्ष भंडारा, वृक्षारोपण एवं पौधों की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कमलेश मिश्रा जी अध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बब्बन जी जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री सुख सागर मिश्र मधुर जी नपाप अध्यक्ष हरदोई,श्री राकेश अग्रवाल जी प्रदेश अध्यक्ष राइस मिलर्स एसोसिएशन एवं श्री श्यामा कुमार गुप्ता टीटू अध्यक्ष नवीन ग़ल्ला मंडी हरदोई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इसके उपरान्त सभी अतिथियों को वीराँगना संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुहाना जैन जी ने तिलक एवं अंगवस्त्र व सभी को *एक पेड़ मां के नाम* का तुलसी का पौधा गमला सहित उपहार स्वरुप भेंट किया…

मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों एवं आयोजक गणों ने पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी का पूजन कर चुनरी पहनाकर अन्य पौधों के साथ ढोल-नगाड़ो की थाप पर झूमते हुए हाथों में पौधा व तिरंगा झंडा लिए हुए राम जानकी मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पौधों की बारात भी निकाली..

जिसकी अगवानी श्री सुख सागर मिश्र मधुर जी नपाप अध्यक्ष हरदोई द्वारा सभी बारातियों के ऊपर पुष्प-वर्षा कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया…

तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मंदिर प्रांगण स्थित बगीचे में एक पेड़ माँ के नाम भी रोपित कर सभी के मंगल कामना की।

भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष श्री कमलेश मिश्र जी ने संस्थान की तारीफ़ करते हुए कहा कि जनहित एवं पर्यावरण की दृष्टि से किये जा रहे कार्य अत्यंत सरहानीय हैं साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अति आवश्यक है। प्रकृति से हमे सभी चीजे मिलती है,हमें भी प्रकृति के संरक्षण का प्रयास करना चाहिए।

संकल्प 1000 के संयोजक श्याम जी गुप्ता ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया…

वृक्ष भंडारे में नीम, पीपल, आम, आंवला, नींबू,कांजी, सहजन सहित अनेक प्रजातियों के लगभग 350 से अधिक पौधे निःशुल्क वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्यरुप से अनुराग मिश्रा ज़िला महामंत्री भाजपा, सत्येंद्र राजपूत ज़िला महामंत्री भाजपा,प्रीतेश दीक्षित, ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा,आई टी संयोजक भाजपा सौरभ सिंह गौर,कार्यक्रम संयोजक एक पेड़ मां के नाम सत्यम शुक्ला,हरदोई पूर्व सैनिक वेलेफयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अशोक अग्निहोत्री,योग शिक्षिका श्रीमती विनीता पाण्डेय,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती पूनम तिवारी,श्रीमती निधि सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष,श्रीमती बाबी ओमर भाजपा नगर उपाध्यक्ष,अखिलेश गुप्ता,निर्मल गुप्ता,शौर्य सिंह सहित तमाम सैनिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे..:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *