Instructions to make roads pothole free in Hardoi
  • September 1, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से क्षतिग्रस्त एवं पैच की आवश्यकता वाली सड़कों का तत्काल सर्वे कराकर गड्ढा मुक्त कार्य प्रारम्भ कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों की स्थिति सबसे खराब है, वहां के पैच कार्य को प्राथमिकता दी जाए ताकि आमजन को आने-जाने में असुविधा न हो। नगर के लखनऊ चुंगी, बिलग्राम चुंगी, सांडी चुंगी आदि स्थानों की गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल मानक के अनुरूप ठीक कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने माह सितम्बर 2025 में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की तिथियाँ भी घोषित कीं। प्रथम शनिवार 06 सितम्बर को शाहाबाद तहसील में उनकी अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। वहीं, बिलग्राम में मुख्य विकास अधिकारी, सवायजपुर में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), सण्डीला में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) तथा सदर तहसील में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार तृतीय शनिवार 20 सितम्बर को सण्डीला में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा अन्य तहसीलों में संबंधित अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाले समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे, जबकि अन्य तहसीलों में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, ब्लाक, नगर पालिका एवं थाना स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी।

उधर, आज कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने 83 शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि पैमाइश, अंश निर्धारण व थाकबंदी के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को गंभीरता से लिया जाए। जनसुनवाई के दौरान 03 बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया, 01 लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया तथा 01 दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी बनाया गया। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूनम भास्कर, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *