DM Durga Shakti Nagpal's initiative: Medicines reached submerged villages by boat
  • September 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : बाढ़ की तबाही से जूझ रहे गाँव… सड़कें जलमग्न, घरों के चारों ओर पानी ही पानी। हालात ऐसे कि पैदल चलना तो दूर, साइकिल और बाइक भी बेकार। मगर इन सबके बीच जब स्वास्थ्य सेवाएँ ठप पड़ने का खतरा मंडरा रहा था, तभी स्वास्थ्य विभाग की नाव उम्मीद का सहारा बनकर पहुँची। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के सख्त निर्देश और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य टीम ने कमर कसी और ठान लिया कि चाहे हालात जैसे भी हों, लोगों तक दवाएँ हर हाल में पहुँचेंगी। श्रीनगर और आज़ादनगर क्षेत्रों में चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजीत सिंह, फार्मासिस्ट टी. रहमान और एनसीडी परामर्शदाता अंकित दीक्षित के नेतृत्व में नाव पर दवाइयाँ लदीं और टीम पानी से घिरे गाँवों तक निकल पड़ी। गाँव वालों के चेहरे पर जैसे ही स्वास्थ्यकर्मी पहुँचे, उम्मीद की किरण लौट आई। टीम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को घर-घर जाकर ज़रूरी दवाएँ उपलब्ध कराईं, लोगों की सेहत की जाँच की और ज़रूरतमंदों को परामर्श भी दिया। ग्रामीणों ने टीम का आभार जताते हुए कहा कि जब चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी है, तब नाव से आई दवाइयाँ हमारे लिए जीवनदान साबित हुईं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाएँ किसी हाल में बाधित नहीं होंगी। हर ज़रूरतमंद तक दवा और चिकित्सा सुविधा पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँच रही हैं। नावों के सहारे भी हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई मरीज दवा और इलाज से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *