
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
दिवाली और छठ के त्योहार से ठीक पहले, भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप में तकनीकी समस्या आ गई है. इससे लाखों यात्री ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. यह समस्या सुबह से शुरू हुई है और अब तक जारी है.
IRCTC की वेबसाइट और ऐप ठप
आज सुबह से ही IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों ही डाउन हो गए हैं. यात्री बार-बार प्रयास करने के बावजूद टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इससे यात्रियों में निराशा और चिंता का माहौल है, खासकर उन लोगों के लिए जो दिवाली के लिए घर जाना चाहते हैं.
वेबसाइट पर दिख रहा मैसेज
जैसे ही आप IRCTC की साइट को खोलेंगे आपको एक मैसेज दिखाई देगा. इसमें अंग्रेजी में कहा गया है डानटाइम मैसेज, अगले घंटे तक बुकिंग और कैंसिलेसन सेवा इस साइट पर उपलब्ध नहीं है. असुविधा के लिए खेद है. इसके साथ ही लिखा है कैंसिलेशन और TDR फाइल करने के लिए आप कस्टमर केयर नंबर 14646,08044647999 & 08035734999 पर कॉल करें या फिर etickets@irctc.co.in. पर मेल करें.