Hyderabad Police Station: 6 stolen mobile phones recovered using CEIR portal
  • October 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  खीरी : थाना हैदराबाद पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 6 चोरी हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके मालिकों को वापस सौंप दिया है। इन फोनों की कीमत लगभग 75,000 रुपये है। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना हैदराबाद सुनील मिलक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने CEIR पोर्टल पर काम करके इन फोनों को बरामद किया। बरामद हुए मोबाइल फोनों के मालिकों में जफर पुत्र शरीफ निवासी ग्राम नौगंवा, पवन कुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम जडौरा, लोकेश शर्मा पुत्र रामऔतार निवासी छतौइनिया, चेतन पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मूडाभाई, अभिषेक पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम बेहड़ा मऊतान और शिवांशु कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी ग्राम कुन्वरपुर माफी शामिल हैं। पुलिस टीम में शामिल थे व0उ0नि0 सतीश सिंह राठौर, उ0नि0 हेमंत किटियार, कंप्यूटर ऑपरेटर देवेश कुमार, का0 नितिन और म0का0 रचना। CEIR पोर्टल एक सरकारी पहल है जो चोरी या गुम हुए फोन को ढूंढने में मदद करती है। यह पोर्टल फोन के IMEI नंबर का उपयोग करके फोन को ट्रैक करती है और उसे उसके मालिक को वापस करने में मदद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *