राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : निघासन-धौरहरा हाईवे पर स्थित विश्वनाथ पेट्रोल पंप के सामने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, थाना धौरहरा क्षेत्र के नारैना बाबा गांव निवासी एक ट्रैक्टर चालक पेट्रोल पंप के सामने अपने ट्रैक्टर की मरम्मत करवा रहा था। मरम्मत के बाद चालक ने ट्रैक्टर को गियर में डालकर बंद किया था। जैसे ही उसने ट्रैक्टर स्टार्ट किया, ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ गया और सामने से गुजर रही मोटरसाइकिल तथा दूसरी ओर से आ रहे ऑटो में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के नीचे फंसकर चकनाचूर हो गई और ऑटो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार प्रेमकांत (19) पुत्र गजोधर निवासी नौरंगपुर तथा ऑटो सवार चांद (25) पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला सर्वोदय नगर, कस्बा धौरहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर धौरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक ट्रैक्टर के नीचे फंसने से ट्रैक्टर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और मालिक की तलाश की जा रही है। घायलों के परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



























































































































































































































































































































































































