Preparations for Shyam Sankirtan in full swing: A grand event will be held at Gola Gokarnanath on October 29th.
  • October 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : श्रीश्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा आयोजित पंचम विशाल श्री श्याम संकीर्तन की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारियों और सेवादारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत और महामंत्री अजय गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर को पब्लिक इंटर कॉलेज के राजेंद्र गिरि स्टेडियम के मैदान में सायं 7 बजे से भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस संकीर्तन महोत्सव में जयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका साक्षी अग्रवाल और म्यूजिक कश्यप ब्रदर्स कानपुर अपनी मधुर आवाज में खाटू श्याम बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। समिति के पदाधिकारियों ने नगरवासियों और क्षेत्रवासियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीश्याम बाबा के भजनों का रसपान करें।

कार्यक्रम की जानकारी

तारीख: 29 अक्टूबर

समय: सायं 7 बजे

स्थान: पब्लिक इंटर कॉलेज के राजेंद्र गिरि स्टेडियम के मैदान

प्रस्तुति साक्षी अग्रवाल और म्यूजिक कश्यप ब्रदर्स कानपुर

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होने वाला संकीर्तन बाबा खाटू श्याम जी के भक्तों की आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। समिति द्वारा अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीश्याम बाबा के भजनों का रसपान करें।

इस बैठक में समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत, महामंत्री अजय गुप्ता, अनिल जलोटा, अनिरुद्ध गुप्ता, आशुतोष रस्तोगी, बबलू जायसवाल, संतोष गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सुमित राठौर, प्रवीण रस्तोगी, चन्दन वर्मा, रमेश वर्मा, संजय गुप्ता, संदीप राजपूत, अभिषेक राजपूत, जितेंद्र गुप्ता, रिशू महेश्वरी, मयंक महेश्वरी, दिनेश गुप्ता, विवेक कुमार, सौरभ जायसवाल, आयुष गुप्ता, रजत कुमार और मुकेश राठौर सहित सभी सेवादार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *