Agreement reached on train extension and rail line change till Mailani Junction
  • October 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : लखीमपुर से नई दिल्ली, अमृतसर तथा मुंबई जाने वाली ट्रेनों का विस्तार अब मैलानी जंक्शन तक किए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। साथ ही मैलानी से नानपारा तक छोटी रेल लाइन को बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) में परिवर्तित करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सांसद  उत्कर्ष वर्मा  ने 25 जुलाई 2025 को लोकसभा में नियम 377 के तहत इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

रेलवे ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में परिचालनिक बाधाओं के कारण लखीमपुर से नई दिल्ली, अमृतसर और मुंबई जाने वाली गाड़ियों का विस्तार मैलानी तक तत्काल संभव नहीं है।

हालांकि, मैलानी–नानपारा (149 किमी) रेलखंड को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी गई है। परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए राज्य सरकारों सहित विभिन्न हितधारकों से परामर्श किया जाएगा। साथ ही वित्त मंत्रालय से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। रेलवे ने इस परियोजना को प्राथमिकता सूची में शामिल करते हुए इसे पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है। सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। उन्होंने रेलवे से आग्रह किया कि परियोजना की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *