राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विकासखंड सांडी में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कनक उपवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सांडी राम जी गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार के द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सांडी किला के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राम जी गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार द्वारा कहा गया कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में शिक्षकों की भूमिका अहम रहती है।आज के समय मे शिक्षा के साथ खेल भी बच्चो के विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इस अवसर पर श्री गुप्ता की ओर से विशेष प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों व बच्चों सम्मानित किया गया l
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्राथमिक विद्यालय बमटापुर खास की सलोनी, निधि, अंजलि, नीतू, विभा व भावना द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l प्राथमिक विद्यालय भगहर की अनुष्का, बुलबुल, प्रियंका, श्रुति, दीक्षा व काव्या द्वारा प्रस्तुत लोकगीत व लोक नृत्य प्रथम रहा l पीटी प्रतियोगिता में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्राथमिक विद्यालय सनफ़रा का दबदबा रहा l
खेल कूद प्रतियोगिता में सर्व प्रथम प्राथमिक बालक वर्ग की प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मिर्जापुर के अंकुल , 100 मीटर में भगहर के सुब्रत, 200 मीटर में छोछपुर के रोहित व 400 मीटर भगहर विवेक में ने बाजी मारी l जूडो मे भगहर विजयी रहा l खो खो में सनफ़रा विजयी रहा lप्राथमिक वर्ग बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ मे जनियामऊ की श्रुति पांडेय, 100 मीटर मे गुर्रा की आरिबा , 200 मीटर मे बमटापुर की आकांक्षा व 400 मीटर में भगहर की प्रीति ने बाजी मारीl सुलेख मे बखरिया श्रेया निषाद प्रथम रहीl खोखो मे सनफ़रा विजयी रहा l
उच्च प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग की 100 मीटर मे सचिन , 200 मीटर मे विष्णु विजयी रहे l
बालिका वर्ग मे 100 मीटर मे रिया व 200 मीटर मे सोनम ने बाजी मारी l सुलेख मे बखरिया की मानवी मे विजेता रही l लोकगीत मे उच्च प्राथमिक विद्यालय सांडी देहात का दबदबा रहा l संचालन मो. उस्मान व अखिल कश्यप ने किया l इस अवसर पर ए आर पी आदर्श अवस्थी शिक्षक देवेंद्र तिवारी, राजेश शर्मा, सर्वदमन सिंह, अनवारुल हक, अजीत शुक्ल, अब्दुल हलीम, अब्दुल खालिक , तुलाराम,अतुल यादव, मो अफजाल,शेरपाल, तेज बहादुर,दुर्गेश तिवारी, आशुतोष पाठक,संजय शुक्ल, सतेंद्र सिंह,हिमांशु सैनी, रमेश कुमार,रसूल अहमद, अवनीश यादव,प्रशांत शुक्ल,नवनीत कुमार,प्रभाकर मिश्र, अभिषेक सिंह,अनुराधा शुक्ला, नीलम देवी, राखी श्रीवास्त्व, शाहीन अख्तर, रवि सिंह, विकास शर्मा, ललित त्रिपाठी, अनुज कुमार व धीरेंद्र आदि रहे l















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































