राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण एवं एकत्रीकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को डिजिटल किये जा रहे गणना प्रपत्रों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि 251–सिराथू के 04, 252–मंझनपुर के 19 तथा 253–चायल के 05 बीएलओ द्वारा मात्र 10 प्रतिशत से भी कम प्रपत्र डिजिटल किये गये हैं। इनमें बूथ संख्या 6 के बीएलओ राधेश्याम एवं बूथ संख्या 432 के बीएलओ संतोष कुमार गुप्ता समेत कुल 28 बीएलओ शामिल हैं। प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक एवं कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिन बीएलओ द्वारा कार्य में ढिलाई की जायेगी उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































