राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के पैला सुनौरी मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। आपको बताते चलें कि पैला गांव निवासी राजन लाल दीक्षित अपनी बाइक से सुनौरी गांव स्थित गन्ना कोल्हू पर गन्ने की बिक्री का भुगतान लेने जा रहे थे। सुनौरी गांव के नजदीक एक गन्ने से भरी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे राजेंद्र दीक्षित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। उन्हें आनन फानन में एंबुलेंस से बेहजम सीएचसी ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला मुख्यालय मोतीपुर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पड़ोस के गांव बिलरिया की बताई हैं।





































































































































































































































































































































































































































































































































































































