District Magistrate made a surprise inspection of Community Health Center Kaneli.
  • December 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कनैली का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी से प्रतिदिन होने वाली ओपीडी की संख्या, रात्रि में चिकित्सकों की उपस्थिति तथा दवाओं की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं समय से और गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध करायी जाय।जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रत्येक मरीज का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाय जिससे आवश्यकता पड़ने पर समय पर संपर्क स्थापित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया, जिस पर मरीजों द्वारा बेहतर सुविधाएँ मिलना बताया गया। डॉ. अमित पाल ने पैथोलॉजी कक्ष में लैब टेक्नीशियन से उपलब्ध जाँचों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, महिला वार्ड, पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड, एवं इमरजेंसी कक्ष का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अस्पताल में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सेवा को क्रियाशील कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन सेवाओं को बहुत जल्द कार्यशील करा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *