राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज खण्ड विकास अधिकारी, कौशाम्बी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर एपीओ (मनरेगा) पंकज सोनकर, सहायक लेखाकार मोहम्मद अली तथा तकनीकी सहायक अजय रावत अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने तीनों कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टर एवं सीएम हेल्पलाइन रजिस्टर की जांच करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर, शिकायत प्राप्ति की तिथि तथा निस्तारण की आख्या अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए जिससे आमजन को त्वरित राहत मिल सके। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों को लाभ देने में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत पंजिका में आवेदन रिसीव न किए जाने तथा रजिस्टर अद्यतन न पाए जाने पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव पर नाराजगी व्यक्त की और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल सुधार करने और नियमित स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया कि दो कार्यालयों/दो पटलों के प्रभार वाले कार्मिकों की रोस्टरवार सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा सेल एवं सहायक विकास अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































