राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरपालपुर क्षेत्र के पलिया मजरा जुग्गापुरवा गांव निवासी दीपांजलि ने दृढ़ इच्छाशक्ति,कड़ी मेहनत और अटूट लगन से यह मुकाम प्राप्त किया। इनके पिता धीरेंद्र सिंह राजपूत एक प्रगतिशील किसान हैं,जबकि माता रमाकांति राजपूत गृहिणी हैं। अब दीपांजलि एयरफोर्स में जल्द ही प्रशिक्षण शुरू करेगी, जिसके बाद वह औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनेगी।दीपांजलि ने बारहवीं तक की पढ़ाई विजय शंकर इंटर कॉलेज हरपालपुर से पूरी की।इसके बाद रोजगार विद अंकित एकेडमी ग्रेटर नोएडा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की।शुरुआत में कई असफलताएं मिलीं,मगर दीपांजलि कभी विचलित नहीं हुई। दीपांजलि की बड़ी बहन दीपशिखा राजपूत अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।बिटिया का एयरफोर्स में चयन होने के बाद गांववासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया हैं।इस मौके पर कन्हैयालाल राजपूत,शैलेन्द्र सिंह,राजपूत,हरिशंकर राजपूत,सत्यपाल सिंह,कुलदीप राजपूत,अवनेंद्र सिंह राजपूत,सौरभ राजपूत,एडिशन राजपूत आदि मौजूद रहे।














































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































