A special meeting was held to discuss the problems of the disabled and 100 blankets were distributed.
  • January 11, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क मैलानी खीरी : नगर पंचायत मैलानी राजामंडी स्थित सिद्धि विनायक एकेडमी परिसर में दिव्यांग जनों की समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत कौर रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार एवं समाज – दोनों को मिलकर प्रभावी प्रयास करने चाहिए। भीषण ठंड को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 कंबल दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद गरीबों में वितरित किए गए। साथ ही दिव्यांग जनों के लिए लगभग 15 ट्राइसाइकिल, 15 आवास, राशन कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाने पर विचार रखकर सरकार से इन्हें पात्र लाभार्थियों को शीघ्र दिलाए जाने की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की उन्होंने दिव्यांग जनों के अधिकारों, शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सम्मान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला संगठन मंत्री श्याम मनोहर अवस्थी ने संगठन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज दयाशंकर निषाद एवं मंत्री छन्नू लाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही और सभी ने सभा को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *