राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोला नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर में विभिन्न सामाजिक व वैचारिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः अशोक चौराहे पर आमजन को चाय व छाछ वितरण से की गई। इसके उपरांत नीलकंठ मैदान में गरीबों को निशुल्क वस्त्र वितरण किया गया। इसके बाद पैरामाउंट प्रशिक्षण क्लासेज में युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रांत प्रवासी के रूप में उपस्थित प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक अलख कान्त श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल संत ही नहीं, बल्कि भारत की युवा शक्ति के शिल्पकार थे। वहीं प्रशिक्षण क्लासेज के प्रशिक्षण निर्देशक पटेल सुशील वर्मा ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा करना केवल सैनिकों का कार्य नहीं है, बल्कि युवाओं का भी कर्तव्य और दायित्व है। इस अवसर पर जिला सह-संयोजक अक्षत पांडे, तहसील संयोजक प्रशांत गुप्ता, तहसील सह-संयोजक हर्ष भारद्वाज, नगर मंत्री कृष्णा शुक्ला, नगर एसएफएस सह-संयोजक दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































