राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : मैलानी कस्बे में थाना परिसर के मुख्य द्वार के निकट माँ भारती की भव्य मूर्ति का अनावरण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल जी भाई साहब, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता एवं सुधीर गुप्ता सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी, उनके पति व समाजसेवी भवानी शंकर माहेश्वरी, सिद्धि विनायक ग्रुप की प्रधानाचार्या गुरमीत कौर, पलिया नगर पालिका अध्यक्षा लक्ष्मी गुप्ता, मोहम्मदी नगर पंचायत अध्यक्ष कन्हैया मल्होत्रा, एकेडमी डायरेक्टर उत्सव गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी राजेश गोयल, द्वारिका गोयल, हनुमान बंसल, लक्ष्मण गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मूर्ति अनावरण के पश्चात सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल परिसर में एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ प्रचारक ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार का आकर्षक सेल्फी प्वाइंट संभवतः मैलानी नगर में ही बना है, जो अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने समाज से जाति-पात से ऊपर उठकर संगठित रहने, सनातन संस्कृति के मूल्यों को अपनाने तथा बच्चों में आदर्श नागरिक के गुण विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने पंच सिद्धांतों की व्याख्या करते हुए कहा कि आज जब विश्व के कई देश युद्ध की चपेट में हैं, ऐसे समय में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समाज का संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी नागरिक सुरक्षित रहेंगे। हिंदू सम्मेलन के उपरांत विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता द्वारा अग्रसेन पार्क में राष्ट्रीय ध्वज एवं अग्रसेन महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया, जिसे भविष्य में एक और सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा माँ भारती एवं संघ के संस्थापकों की मूर्तियों को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किए जाने की पहल की नगरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था गुरमीत कौर द्वारा की गई, जबकि मंच संचालन राजेश सिंह राठौड़ ने किया।





























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































