Senior journalist dies suddenly, journalism world mourns
  • January 20, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद, डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह का आज आकस्मिक निधन हो गया। सुबह लगभग 4 बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय बाला जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया, लेकिन हॉस्पिटल परिसर में ही एम्बुलेंस के भीतर उनका निधन हो गया। अखिलेश सिंह लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे और अपने अनुशासित जीवन, शानदार लेखन व जज़्बे के लिए पहचाने जाते थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई मिसालें कायम कीं और युवा पत्रकारों को निष्पक्ष व ज़िम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा।उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। अखिलेश सिंह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की ख़बर से पत्रकारों, शिक्षाविदों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।अंतिम संस्कार पैतृक गांव आशा में होगा।इस दुख की घड़ी में राष्ट्रीय प्रस्तावना मीडिया परिवार अखिलेश सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *