With the guidance of the Chief Minister and the active initiative of the DM, the fortunes of 109 families changed.
  • January 22, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर : भारत–नेपाल सीमा पर बसा चौगुर्जी गांव, जो वर्षों तक दुर्गम भूगोल और संसाधनों की कमी के कारण विकास से कटे रहने को मजबूर था, आज योगी सरकार के सुशासन मॉडल का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की प्रशासनिक सक्रियता से इस सीमांत गांव के 109 परिवारों की तकदीर बदल गई है।गुरुवार को कर्णाली और मोहना नदी पर बने नए पांटून पुल का लोकार्पण डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं निघासन विधायक शशांक वर्मा द्वारा किया गया। यह पुल अब केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि गांव के लिए जीवनरेखा साबित हो रहा है। जहां पहले गांव तक पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगता था, वहीं अब एंबुलेंस, स्कूल बस और अन्य आवश्यक सेवाएं मिनटों में उपलब्ध हो सकेंगी।

शुद्ध जल से स्वस्थ जीवन, आर्सेनिक से मिली मुक्ति जल जीवन मिशन के तहत चौगुर्जी गांव के सभी 109 परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की गई है। वर्षों से आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामीणों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। नलों से बहता स्वच्छ पानी सरकार की योजनाओं के धरातल पर उतरने का प्रमाण है। गांव में 20 सोलर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया गया, जिससे चौगुर्जी की गलियां रोशनी से जगमगा उठीं। इससे न केवल सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि सामाजिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। शिक्षा को मिली नई उड़ान परिषदीय विद्यालयों में सोलर विद्युत, स्मार्ट क्लास और नया फर्नीचर उपलब्ध कराकर सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सीमांत क्षेत्रों के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा। अब चौगुर्जी के बच्चे डिजिटल शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ सकेंगे। ग्रामीणों की जुबानी ग्रामीणों ने कहा कि यह दिन उनके जीवन का ऐतिहासिक मोड़ है। पुल, स्वच्छ जल, रोशनी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलने से उन्हें पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधायक शशांक वर्मा और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। योजनाओं की सौगात से खिले चेहरे इस अवसर पर विधायक शशांक वर्मा एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगातें बांटीं। जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपे गए तथा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत उथले नलकूप योजना का लाभ किसानों को दिया गया। विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *