राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विकास खण्ड के सभागार में गुरुवार को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कृषि निवेश मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से किसानों को उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्रों तथा नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा ने मेले में आए किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने किसानों को सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किसानों को प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।



































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































