राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ का आज जनपद हरदोई में आगमन हुआ। पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्हें सलामी दी गई। इसके पश्चात आईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, जहां कार्यालयों, बैरकों, परिवहन शाखा सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अनुशासन एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत आईजी द्वारा पुलिस लाइन स्थित थाना साइबर क्राइम हरदोई का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, उपलब्ध संसाधनों, तकनीकी व्यवस्थाओं तथा साइबर अपराधों से संबंधित पंजीकृत अभियोगों की प्रगति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर आईजी ने साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम, आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापरक निस्तारण पर विशेष बल दिया।आईजी ने प्रभारी निरीक्षक एवं साइबर थाना स्टाफ को तकनीकी दक्षता बढ़ाने, पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार करने तथा समयबद्ध व निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में अनुशासन और कार्यकुशलता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे



































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































