राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अगुवाई में नगर पंचायत भीरा एवं नगर पंचायत मैलानी के विभिन्न स्थानों पर मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के अंतर्गत चौपालों का आयोजन किया गया। उधर पलिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बिजुआ अंतर्गत भवानीपुर, गड़रियापुरवा, ढखियापुरवा, शाहपुर, बीबीपुर सहित अन्य गांवों में आयोजित चौपालों में पूर्व विधायक सतीश आजमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चौपालों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सतीश आजमानी ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सुनियोजित ढंग से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तथाकथित “बीबी जी राम जी योजना” के माध्यम से मनरेगा की मूल भावना को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है, जिससे संवैधानिक अधिकारों को नुकसान पहुंचेगा और ठेकेदारी व्यवस्था व मनमानी को बढ़ावा मिलेगा। वहीं जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाने की साजिश राष्ट्रपिता का अपमान है और यह ग्रामीण गरीबों, मजदूरों व किसानों के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की कि योजना में किए गए सभी जनविरोधी बदलाव तत्काल रद्द किए जाएं तथा ग्रामीण मजदूरों को काम और मजदूरी की पूरी गारंटी सुनिश्चित की जाए। कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन चौपालों में अवनीश प्रकाश अवस्थी, आशीष मिश्रा, कृष्ण किशोर मिश्रा, अनंत राम गौतम, विजय प्रताप सिंह, रामप्रवेश, पीसीसी सदस्य ललित वाल्मीकि, मायाराम सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































