Kamalnayan Bajaj's 111th birth anniversary was celebrated with great pomp at Bajaj Hindustan Sugar Mills.
  • January 23, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल परिसर में आज कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न इकाइयों में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के तहत पलिया चीनी मिल में यूनिट हेड ओपी चौहान ने माल्यार्पण किया। गोला इकाई में राकेश यादव ने तथा खंभारखेड़ा यूनिट में यूनिट हेड अवधेश गुप्ता ने कमलनयन बजाज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर उनके पुत्र शिशिर बजाज द्वारा जारी एक विशेष एआई-जनरेटेड श्रद्धांजलि वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। इस वीडियो में कमलनयन बजाज के औद्योगिक, सामाजिक एवं स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। वीडियो में यह दर्शाया गया कि किस प्रकार महात्मा गांधी से प्रेरित एक युवा स्वतंत्रता सेनानी आगे चलकर एक दूरदर्शी उद्योगपति और राष्ट्रनिर्माता बने। उत्तर प्रदेश में गोला चीनी मिल की स्थापना भी इसी राष्ट्रनिर्माण सोच का परिणाम मानी जाती है। कमलनयन बजाज 15 वर्षों तक महाराष्ट्र के वर्धा से संसद सदस्य रहे और उन्होंने ग्रामीण समुदायों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक संस्थानों को सशक्त करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। साथ ही उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि उनके बड़े पुत्र कुशाग्र बजाज, जो वर्तमान में व्यवसाय पक्ष के चेयरमैन हैं, तथा छोटे पुत्र अपूर्व बजाज अपने पिता के उस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें उद्योग के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को समान महत्व दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *