राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। एनएच-730 पर स्थित बहुप्रतीक्षित फरधान आरओबी फ्लाई ओवर को 25 जनवरी से आम जनता के लिए खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। फ्लाईओवर के शुरू होते ही लखीमपुर–गोला मार्ग पर वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को अभिषेक कुमार ने फरधान आरओबी निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कार्य अधूरे पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को दो दिन के भीतर सभी शेष कार्य पूर्ण करने का सख्त अल्टीमेटम दिया। सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और तय समयसीमा में हर हाल में काम पूरा कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सुरक्षा मानकों, रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइटिंग, अप्रोच रोड तथा रेलिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर चालू होने के बाद फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले लंबे जाम से पूरी तरह राहत मिलेगी, जिससे स्कूली वाहन, एंबुलेंस और दैनिक यात्रियों का कीमती समय बचेगा। फरधान आरओबी के चालू होने से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, आवागमन और विकास को भी नई गति मिलेगी। वर्षों से इस फ्लाईओवर का इंतजार कर रहे स्थानीय नागरिकों में इसे लेकर खासा उत्साह है। गणतंत्र दिवस से पहले इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा कराने की प्रशासनिक पहल की चारों ओर सराहना की जा रही है।


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































