Demand to remove illegal meat/chicken shops in front of the temple
  • January 24, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के बांकेगंज में स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने संचालित अवैध मीट एवं मुर्गे की दुकानों को हटवाने की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल के सामने इस प्रकार की दुकानों का संचालन न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, बल्कि इससे क्षेत्र में तनाव एवं अशांति की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। इस विषय को लेकर भारतीय बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि हनुमान मंदिर परिसर के सामने से सभी अवैध मीट व मुर्गे की दुकानों को तत्काल हटवाकर अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाए। साथ ही कस्बा बांकेगंज में मंगलवार के दिन मीट/मुर्गा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कराने हेतु भी ठोस कार्रवाई की जाए, जिससे क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बना रहे। इस मौके पर भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता, जिला प्रभारी अमित मिश्रा (एडवोकेट), महामंत्री हिमांशु राजवंशी, बांकेगंज ब्लॉक से शिवा राज, राजेंद्र तिवारी, शिवम राज सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *