राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ईसानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष ईसानगर के नेतृत्व में थाना ईसानगर पुलिस ने शुक्रवार 24 जनवरी 2026 को मु0अ0सं0 030/2026 धारा 65(1)/352/351(3)/89/127(2) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम गौरा झबरा थाना ईसानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के गंभीर आरोप में फरार चल रहा था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मे
अजय कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम गौरा झबरा, थाना ईसानगर, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार सरोज, कांस्टेबल पिंटू वर्मा,पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































