राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : समाज में संवेदना, सहयोग और सेवा भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से आईकेएमजी फैमिली द्वारा “दिल से दिल तक – ज़रूरतमंदों के नाम एक पहल” अभियान के अंतर्गत रिक्शा चालक भाइयों के लिए एक प्रेरणादायक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “आज किसी का दिन बना दें” की भावना से प्रेरित यह कार्यक्रम बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अत्यंत भावनात्मक और सफल रूप से सम्पन्न हुआ।
सेवा कार्यक्रम का आयोजन संगठन की संरक्षिका सविता चोपड़ा के संरक्षण एवं अध्यक्ष रश्मि महेंद्र के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीता चोपड़ा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण श्रद्धा, सकारात्मकता और मानवीय करुणा से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर समाज की रीढ़ कहे जाने वाले रिक्शा चालक भाइयों को गमछे, ऊनी वस्त्र एवं अन्य आवश्यक कपड़ों का वितरण किया गया। साथ ही बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में बूंदी के प्रसाद का भी वितरण किया गया। सेवा पाकर रिक्शा चालकों के चेहरों पर झलकती प्रसन्नता और संतोष ने इस सेवा कार्य को अत्यंत सार्थक और स्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम में आईकेएमजी फैमिली की अनेक सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिनमें राखी चोपड़ा, अंजुल जलोटा, कविता शेखर, शालिनी भल्ला, रेणु धवन, दुर्गा सेठ, अलका धवन, तनु टंडन, अमिता पुरी, ईती कपूर, नूपुर महिंद्रा, श्वेता धवन, पूजा पुरी एवं संगीता पुरी प्रमुख रूप से शामिल रहीं। सभी सदस्यों ने सेवा कार्य में पूर्ण निष्ठा से सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की। आईकेएमजी फैमिली की यह पहल समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदना का सशक्त संदेश देती है।


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































