राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : पीएस पसियापुर ग्रांट में न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रचना पाण्डेय ने की। चौपाल का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, नवाचारों को साझा करना तथा मिशन निपुण भारत के लक्ष्यों की समीक्षा करना रहा। कार्यक्रम की रूपरेखा वरिष्ठ संकुल शिक्षक सुनील कुमार ने प्रस्तुत की। पूर्व एआरपी नीरज ने मिशन निपुण भारत के अंतर्गत बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिक्षिका प्रीती गंगवार ने तकनीकी शिक्षण, डिजिटल संसाधनों और स्मार्ट टूल्स के माध्यम से कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने पर अपने विचार साझा किए। संकुल शिक्षक राजकुमार ने टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) आधारित शिक्षण की उपयोगिता बताई, जबकि संकुल शिक्षक अजित प्रताप सिंह ने मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। वरिष्ठ शिक्षिका रचना ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजना पर प्रकाश डालते हुए इसके लाभों की जानकारी दी। शिक्षक उमाकांत शुक्ल ने भी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। चौपाल के दौरान न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों के निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के संकल्प के साथ किया गया।


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































