Exercise your right to vote in the upcoming elections - District Election Officer
  • January 25, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली :  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनपद के पी0एम0 श्री राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली के प्रांगण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
          जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में गीत/सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
          इसके पश्चात विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजरों/बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नये युवा मतदाता को बैज व टोपी देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के संदेश को भी देखा व सुना गया।
          जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुयी थी। यह दिवस मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये मनाया जाता है। जिला निर्वाचन आयुक्त ने मतदान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की मजबूती के लिये आवश्यक हे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
          राष्ट्रगान के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा 16वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सेल्फी पाइंट पर फोटो ली गई।
          आज विशेष अभियान के तहत 18-19 वर्ष के 14000 नये वोटर्स के फॉर्म-06 भरवाकर उनको नये मतदाता बनाने की प्रक्रिया की जा रही है।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी विवेक राजपूत, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *