राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट परिसर से आहूत मतदाता जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, रैली कलेक्टेªट से प्रारम्भ होकर सोलजर बोर्ड चौराहा, सिनेमा चौराहा होते हुए आई0टी0 आई0 कालेज परिसर में समाप्त हुई।
आईटीआई परिसर में 16वें मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुनय झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा उपस्थित जनसमूह को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें, इस शपथ को सभी उपस्थित लोगों ने दोहराया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश में मतदान करने का अधिकार हर मतदाता को है इसलिए देश को नई दिशा देने, सशक्त बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक निर्वाचन में अपने एवं पूरे परिवार के साथ मतदान अवश्य करें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, दिव्यांगजनो, गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लखनऊ से आये सांस्कृतिक दल ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी सभी ताली बजाकर प्रशंसा की। रैली एवं कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्टेªट अरूणिमा श्रीवास्तव, पूनम भारस्कर, कृषि उप निदेशक सतीश कुमार पाण्डे, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम प्रकाश वर्मा, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा, बीएलओ, सुपरवाइजर, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में एनसीसी, स्काउट के छात्रों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































