राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : 77 वें गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक सीएमओ कार्यालय में मनाया गया। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा ध्वजारोहणकर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया। राष्ट्रगान में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद 1950 को देश का संविधान लागू हुआ, जो हमें ऊंच-नीच, जाति-पात, धर्म सभी से ऊपर रखकर देश निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है, समानता का अधिकार देता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को उनके दायित्व याद दिलाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े होने के कारण हमारे दायित्व बेहद संवेदनशील है। हमें अधिक जिम्मेदारियां मिली है, जिन्हें निभाना न सिर्फ सेवा कार्य है बल्कि मानवतावादी है। ऐसे में हमारे कंधों पर जिम्मेदारियां कहीं ज्यादा है। डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव ने इस दौरान सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही राहवीर योजना व उनके निशुल्क इलाज को लेकर जानकारी साझा की। उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को तंबाकू छोड़ने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएम डॉ अमितेश द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डीएमओ हरिशंकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर की छात्राओं ने देशभक्ति गीत व उद्बोधन से दिलाई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर छात्रा अंशिका मौर्य, शिवानी विश्वकर्मा व आकांक्षा वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रुचि गुप्ता, अनामिका वर्मा व दिव्यांशी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं स्मृति पांडे व अनामिका वर्मा ने भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। आकांक्षा वर्मा, अंजलि जायसवाल, अनूपा, नीतू, मोनी, नमिता ने फ्लावर रंगोली बनाई, जो भारतीय नक्शे को प्रदर्शित कर रही थी। वहीं शालिनी, अंजू, अक्षिता, निधि, अंजली वर्मा व हाजिरा ने कलर रंगोली बनाई। रमियाबेहड़ के एनएमएस रमेश मिश्रा ने भी राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा द्वारा किया गया।























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































