राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रभु श्रीराम मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। कथा के दौरान श्याम बिहारी चतुर्वेदी ने अपने ओजस्वी और प्रेरक प्रवचनों से श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सदाचार का संदेश दिया। उनके प्रवचनों से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा। कथा का विधिवत समापन आज 7 कुंडी हवन के साथ किया गया। हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। संध्या समय जय श्रीराम के भव्य उत्सव के साथ प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आतिशबाजी के साथ वातावरण अत्यंत भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर बाबा मंदिर निर्माण हेतु व्रत-कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सुदेश गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, अनिल कटिहार, बद्री प्रसाद मौर्य गुरमीत कौर भवानी शंकर महेश्वरी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।


















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































