
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : डॉक्टर से दवाई लेकर मां के साथ जा रहा बाइक सवार युवक को डम्पर ने पीछे से कुचल दिया। नाराज परिजन पुलिस को शव को उठाने नही दिया। वह लोग़ सड़क पर बैठ गए। सीओ,व एसडीएम ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव सुमेरगंज निवासी अंकित 20 वर्ष पुत्र बाबूराम रविवार को लगभग 11 बजे अपनी माँ कुंती को दवा दिलाकर घर जा रहा था। नयागांव मार्ग ग्राम सहिजना के सामने अनियंत्रित डम्पर ने पीछे से टक्कर मार दिया।टक्कर लगने से कुंती छिटककर दूर गिर गयी। वही बाइक सहित अंकित को डम्पर ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।ड्राइवर डम्पर छोड़कर भाग गया ।घटना की सूचना परिजनों को मिली तब उन लोगो ने शव को पुलिस को उठाने से मना कर दिया। नाराज परिजन सड़क पर बैठ गए उन्हें पुलिस ने मार्ग से हटाया। एसडीएम बिलग्राम एन राम व सीओ रवि प्रकाश ने पिता बाबूराम को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसडीएम ने परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।